दुर्ग@शिवनाथ नदी मे डूबे छात्र का शव बरामद

Share


दुर्ग, 11 जुलाई 2022। जिले मे शिवनाथ नदी महमरा घाट मे रविवार को घूमने आये तुषार का पैर फिसलने से नदी मे गिर गया था । जिसका शव आज एनीकट से लगभग 3 किलोमीटर आगे रेलवे क्रॉसिग के पास मिला। शिवनाथ नदी महमरा घाट मे रविवार को धूमने आए तुषार और उसके 4 दोस्त पैर फिसलने से गिर गए थे, 4 दोस्तो को तो गोताखोर की मदद से सुरक्षित बाहर निकल ले गया था।
वहीँ तुषार लापता था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी, वहीँ आज सोमवार की दोपहर को नदी से तुषार का शव प्राप्त हुआ है। तुषार को देखने परिवार सहित आस-पड़ोस के लोग सुबह से ही एनीकट पहुच रहे थे, जिसकी खोजबीन कल से जारी थी। जिसमे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रही थी। नदी मे पानी अधिक होने के कारण खोजबीन मे काफी दिक्कते आ रही थी। उसके बावजूद भी 4 बोर्ड के सहारे से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रहे थे और आखिर उन्हे तुषार के शव को ढूढने मे सफलता मिल ही गई। जो कि एनीकट से 3 किलोमीटर आगे मोहलई रेलवे क्रॉसिग के पास मिला।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply