नई दिल्ली, 11 जुलाई 2022। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्डि्रग केस मे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने काग्रेस के अतरिम अध्यक्ष सोनिया गाधी को नया समन जारी किया है। अब ईडी ने सोनिया गाधी को 21 जुलाई को पेश होने को कहा है। इससे पहले जब ईडी ने समन जारी किया था तो स्वास्थ्य कारणो का हवाला देते हुए सोनिया गाधी ने इसे पोस्टपोन करने का निवेदन किया था। सोनिया गाधी का निवेदन स्वीकार करते हुए ईडी ने पूछताछ की तारीख जुलाई के आखिरी सप्ताह बढ़ाने की बात कही थी।
75 वर्षीय सोनिया गाधी ने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि डॉक्टरो ने उन्हे घर पर ही कुछ समय तक रेस्ट करने को कहा था। बता दे कि सोनिया गाधी कोरोना से सक्रमित हो गई थी। इसके बाद उन्हे अस्पताल मे भर्ती करना पड़ा था। पहले उन्हे 23 जून को ईडी के सामने पेश होना था। वही राहुल गाधी इसी मामले मे ईडी के दफ्तर मे कई दिनो तक पेश हुए थे।
राहुल गाधी की पेशी के विरोध मे काग्रेस नेता सड़क पर भी उतर आए थे और उन्होने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि केद्र सरकार केद्रीय एजेसियो का दुरुपयोग कर रही है और इनका इस्तेमाल काग्रेस नेताओ के खिलाफ कर रही है।
बता दे कि नेशनल हेरल्ड का मामला तब चर्चा म आया था जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट मे याचिका दे आरोप लगाया था कि काग्रेस के कुछ नेताओ ने अवैध तरीके से यग इडियन लिमिटेड के जरिए असोसिएट जर्नल्स का अधिग्रहण किया था। स्वामी ने आरोप लगाया था काग्रेस नेताओ ने पैसे का गबन किया है।
2015 मे इस मामले मे ट्रायल कोर्ट ने सोनिया गाधी और राहुल गाधी को जमानत दे दी थी। इसके बाद 2016 मे सुप्रीम कोर्ट सोनिया गाधी, राहुल गाधी समेत पाच आरोपियो कोर्ट मे पेश होने से छूट दी थी। हालाकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …