अम्बिकापुर@576 नग नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के जिले के थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त दिर्नेश दिए गए हैं। निर्देश के तहत जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में 576 नग नशीली दवा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। थाना प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक रूपेश नारंग व उसकी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी की ग्राम महेशपुर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट की बिक्री की जा रही है। जिस पर सीतापुर पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी। 10 जुलाई की सुबह मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त व्यक्ति नशीली टेबलेट रखकर बिकी करने हेतु महेशपुर से सीतापुर की ओर ग्राहक के तलाश में घुम रहा है। मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ग्राम सोनतराई चौक भवराडाड के पास आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछतपछ के दौरान आरोपी अपना नाम दिपक गिरी साकिन महेशपुर थाना सीतापुर बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से 576 नग अवैध नशीली टेबलेट कीमती करीबन 7 हजार रूपये जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक हरिशंकर सिंह, प्रधान आरक्षक गौटिया राम मरावी, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, आर. पंकज देवांगन, मनोहर, अर्जन राम पैकरा, शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply