Breaking News

सूरजपुर/भैयाथन@अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक पूर्ण नहीं हो सका कोविड सेन्टर का निर्माणःअभय सिंह

Share

सूरजपुर/भैयाथन,11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। प्रशासन की उदासीनता के कारण सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद पंचायत में आज तक कोविड सेंटर का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जबकि कोरोना का तीसरी लहर आना संभावित है। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसके बावजूद भी कोविड सेंटर का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। अधूरे पड़े कोविड सेंटर का जायजा जनपद सभापति अभय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने जनपद पंचायत भैयाथान विभिन्न निर्माण कार्य अधूरा पाए गए।
केंद्र शासन और राज्य शासन के द्वारा लाखों रुपए कोविड सेंटर के निर्माण हेतु खर्च किए जा रहे हैं पर भ्रष्टाचारी अधिकारीयों के कारण जनपद पंचायत भैयाथान में बन रहे 5 कोविड सेंटरों में से एक भी कोविड सेंटर तैयार नहीं हुई है। जिसे जनपद सभापति अभय प्रताप सिंह के द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यों के निरीक्षण में पाया गया कि जनपद पंचायत भैयाथान में चार सब हेल्थ सेंटर और एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जोकि आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि कोविड सेंटर अधिकारियों की हेराफेरी एवं लापरवाही, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जनपद पंचायत भैयाथान के अधिकारी कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों से भागते नजर आए। जनपद पंचायत भैयाथान में 5 कोविड सेंटर बनना था पर एक भी कोविड सेंटर पूर्णता तैयार नहीं है। इसका जç¸म्मेदार कौन, जिला प्रशासन या जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी सूरजपुर जिला फिर से कोरोना की चपेट की तरफ बढ़ रहा मगर हमारे जनपद पंचायत भैयाथान के बहादुर अधिकारी कोविड सेंटरों को अधूरा छोड़ कर अन्य कार्यों में व्यस्त है। चिंता का विषय है तो यह है कि अगर सूरजपुर जिले में कोरोना के मरीज पाए जाते है तो उनको कहां रखा जाएगा। प्रशासन के पास है या इसका जवाब। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस मामले में क्या अपना आती है। इन भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई या लीपापोती ये भविष्य के गर्त में है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply