लखनपुर@राशन कार्ड धारियों को नहीं मिला अप्रैल मई महीने का अतिरिक्त चावल

Share


-मनोज कुमार-
लखनपुर,09 जुलाई 2022(घटती-घटना)। केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड में शामिल परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच 5 किलो चावल देने की घोषणा कोरोना काल मे की थी 2 वर्ष बाद मार्च 2022 में इसे बंद करने की योजना थी पर केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया। केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल मई और जून मैं हितग्राहियों को आवंटित किए गए अतिरिक्त चावल का घोटाला करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र व उदयपुर विकासखंड के ग्राम चैनपुर का है। जहां सोसायटी संचालक उप सरपंच के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल मई और जून में दिए गए अतिरिक्त चावल का सैकड़ों हितग्राहियों को वितरण नहीं किया गया। अतिरिक्त चावल के वितरण में गड़बड़ी मामला ग्रामीणों के सामने आया तो सोसाइटी संचालक के द्वारा आनन-फानन में जुलाई माह में आधे अधूरे राशन कार्ड धारियों को अप्रैल और मई महीने का अतिरिक्त चावल का वितरण किया गया है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि सोसायटी संचालक के द्वारा अतिरिक्त चावल में गड़बड़ी की गई थी। आधे अधूरे राशन कार्ड धारियों को अतिरिक्त चावल का वितरण जुलाई माह में किया गया है तो वहीं दर्जनों हितग्राहियों को अभी तक अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि पूर्व में भी केंद्र सरकार द्वारा आए हुए अतिरिक्त चावल हम हितग्राहियों को वितरण करने में सोसाइटी संचालक के द्वारा गड़बड़ी की गई होगी जिसकी सूक्ष्म जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा प्रत्येक कार्ड धारी को 35 किलो चावल तो दिया ही जा रहा है तो वहीं केंद्र सरकार भी करोना काल से परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम पर 5 किलो चावल आवंटित कर रही है केंद्र सरकार मार्च 2022 में इस योजना को बंद करने वाली थी पर इसे सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया इसकी जानकारी लोगों को नहीं हो पाई इसका फायदा राशन दुकान संचालक ने उठाया और अप्रैल मई और जून महीने का केंद्र सरकार द्वारा आवंटित 5-5 किलो चावल खा गए।

ग्राम चैनपुर के वर्तमान सोसायटी संचालक रायधान जांगड़े के द्वारा बताया गया कि 2 माह से मेरे द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है सभी हितग्राहियों को मेरे द्वारा चावल का वितरण किया जा रहा है। पूर्व में गांव के ही समूह द्वारा सोसाइटी का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में देखने के बाद यह लगता है कि पूर्व में अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया गया होगा।
रायधन जांगड़े
सोसायटी संचालक


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply