बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली 08 जुलाई 2022। ईडी को शिकायत मिली थी कि अमनेस्टी इंटरनेशनल, ब्रिटेन ने बड़े पैमाने पर भारत में एफसीआरए कानूनों का उल्लंघन करते हुए एफडीआई के रास्ते विदेशी पूंजी भारत में संस्था की क्रियाकलापों के संचालन के लिए भेजी है। अमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और उसके पूर्व सीईओ आकार पटेल पर विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के लिए क्रमशः 51.72 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार को ईडी ने इस बात की जानकारी दी है।
ईडी की ओर से कहा गया है कि जांच एजेंसी को इन दोनों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि अमनेस्टी इंटरनेशनल, ब्रिटेन ने बड़े पैमाने पर भारत में एफसीआरए कानूनों (Foreign Contribution Regulation Act ) का उल्लंघन करते हुए एफडीआई के रास्ते विदेशी पूंजी भारत में संस्था की क्रियाकलापों के संचालन के लिए भेजी है। उसके बाद ईडी ने इस मामले में जांच शुरू की थी। ईडी की ओर से कहा गया है कि उसने इस मामले में आरोपितों को FEMA (Foreign Exchange Management Act) के प्रावधानों के उल्लंघन के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डीएचएफएल घोटाला: सीबीआई ने 34 करोड़ की पेटिंग जब्त की
इस बीच सीबीआई ने मुम्बई में रेबेका दीवान एवं अजय रमेश नवांदर के परिसरों तथा महाबलेश्वर में दीवान विला की तलाशी की। सीबीआई ने डीएचएफएल द्वारा 34,615 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान मशहूर चित्रकारों तैयब मेहता और मनजीत बावा की दो पेंटिंग जब्त कीं। जिनकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि इस तलाशी के दौरान 27 करोड़ मूल्य की मेहता की पेंटिंग तथा 7.7 करोड़ की बावा की पेंटिंग समेत कई चित्र एवं मूर्तिया (करीब 40 करोड़ मूल्य की), नकद एवं अन्य अभियोजनयोग्य दस्तावेज जब्त किए गए।