बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली 08 जुलाई 2022। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध मनाफा पिछले साल की तुलना में 5% बढ़कर 9,519 करोड़ रुपए हो गया है। देश की दिग्गज आईटी सेवा प्रदाता कंपनी कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध मनाफा पिछले साल की तुलना में 5% बढ़कर 9,519 करोड़ रुपए हो गया है।
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9008 करोड़ रुपए था। हालांकि अगर तिमाही आंकड़ों के आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफ में 4.5% की गिरावट देखने को मिली है। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9,926 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल जून 2022 तिमाही में कंपनी की आमदनी 52,758 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल की रेवेन्यु की तुलना में 16% ज्यादा है। इससे पहले जून 2021 में कंपनी को 45,411 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। नतीजे जारी करने के साथ ही TCS बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 8 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने की भी मंजूरी दे दी है।