नई दिल्ली@ठाकरे गुट ने राज्यपाल कोश्यारी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट मे दी चुनौती

Share


नई दिल्ली, 08 जुलाई 2022।
महाराष्ट्र मे राकापा गठबधन वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सरकार गिरने के बाद अब वहा भाजपा के साथ एक नाथ शिदे के नेतृत्व मे नई सरकार बन गई है। महाराष्ट्र मे नई सरकार के गठन के बाद अब निगाहे सुप्रीम कोर्ट मे 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर टिकी है। मिली जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे कैप ने सर्वोच्च न्यायालय मे एक और याचिका दाखिल की है। इसमे गवर्नर के निमत्रण को चुनौती दी गई है।
उद्धव ठाकरे खेमे ने 30 जून को एकनाथ शिदे को सरकार बनाने के लिए आमत्रित करने के महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे एक नई याचिका दायर की है। यह कदम शिदे द्वारा राज्य के मुख्यमत्री के रूप मे शपथ लेने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद आया है। आपको बता दे कि उद्धव ठाकरे गुट के द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे कई याचिकाए दाखिल की गई है।
सभी मामलो पर 11 जुलाई को एकसाथ सुनवाई होनी है। हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट मुख्यमत्री एकनाथ शिदे के नेतृत्व मे शिवसेना के बागी विधायको के गुट के नए पार्टी सचेतक (व्हिप) को मान्यता देने के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सोमवार को सहमत हो गया।
न्यायमूर्ति इदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि नई याचिका की सुनवाई भी पहले से लबित अन्य मामलो के साथ ही 11 जुलाई को समान पीठ की ओर से की जाएगी। उद्धव ठाकरे गुट की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ए. एम. सिघवी ने कहा, ‘सचेतक को मान्यता देना अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र मे नही आता। यह इस अदालत के समक्ष कार्यवाही की यथास्थिति को बदल रहा है। अध्यक्ष ने आधी रात को नए सचेतक की नियुक्ति की।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply