Breaking News

नई दिल्ली@भारत मे राष्ट्रीय शोक का ऐलान

Share


पीएम मोदी ने शिजो आबे के निधन पर जताया शोक
नई दिल्ली, 08 जुलाई 2022।
पूर्व पीएम शिजो आबे के निधन पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-मै अपने सबसे प्यारे दोस्तो मे से एक शिजो आबे के दुखद निधन पर स्तध और दुखी हू। श्री आबे भारत-जापान सबधो को एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक ले जाने मे बहुत बड़ा योगदान दिया। आज पूरा भारत जापान के साथ शोक मनाता है और हम इस कठिन क्षण मे अपने जापानी भाइयो और बहनो के साथ एकजुटता से खड़े है.
बता दे कि आज जापान के पूर्व पीएम शिजो आबे की हत्या हो गई है. उनको आज सुबह दो गोलिया मारी गई थी. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था. 67 साल के शिजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमे सफलता नही मिली. बता दे कि शिजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है.।
उसे हमले के तुरत बाद घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था.
सदिग्ध हत्यारे का बयान भी सामने आया है. जापान की पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने बताया कि वह शिजो आबे की जान लेना चाहता था क्योकि वह कई बातो को लेकर शिजो से सतुष्ट नही था. सदिग्ध हत्यारे की उम्र 41 साल के करीब है. . हमलावर सेल्फ डिफेस फोर्स का सदस्य रह चुका है. जिस बदूक से हमला हुआ वह मौके से बरामद कर ली गई. वह एक शॉटगन है.


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply