खेल एजेंसी लंदन 08 जुलाई 2022। वॉन ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विराट ने निश्चित रूप से आईपीएल के अंत में थोड़ा आराम किया था। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है। ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने दूर रहने की जरूरत है। उसे समुद्री तट पर जाकर बैठना और समय बिताना चाहिए। ’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय स्टार विराट कोहली को तीन महीने का विश्राम लेने की सलाह दी जिसमें वह समुद्र तट पर जाकर बैठें और परिवार के साथ समय बितायें।
इंग्लैंड के खिलाफ कोविड-19 के कारण स्थगित हुए पांचवें टेस्ट में भी कोहली का बल्ले से खराब दौर जारी रहा। वह पिच पर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। इंग्लैंड ने यह मैच जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की।
वॉन ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विराट ने निश्चित रूप से आईपीएल के अंत में थोड़ा आराम किया था। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है। ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने दूर रहने की जरूरत है। उसे समुद्री तट पर जाकर बैठना और समय बिताना चाहिए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसे जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए क्योंकि 20 साल के करियर के लिये यह जरूरी है, जो उसका रहेगा क्योंकि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है। ’’ तीन महीने के ब्रेक का असर पड़ेगा? उन्होंने कहा, ‘‘हां, इससे मदद मिलेगी। ’’
उन्होंने हालांकि भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के कार्यक्रम की आलोचना की और कहा कि खिलाड़ियों के लिये कुछ दिन के अंदर सभी तीनों प्रारूपो में खेलना असंभव है। यह श्रृंखला टेस्ट मैच के खत्म होने के दो दिन के बाद ही शुरू होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का कार्यक्रम हास्यास्पद है। अगले कुछ वर्षों में हमें ऐसा और ज्यादा देखने को मिलेगा। खिलाड़ियों के लिये सभी तीनों प्रारूपों में एक साथ खेलना असंभव है।