गंभीर बीमारी भी नहीं तोड़ पाई कॉमेडियन जय का हौसला, अपना दर्द भुला लोगों को दे रहे हंसी का डोज

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, ब्यूरो, मुंबई 8 जुलाई 2022। टीवी पर कॉमेडी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ की शुरुआत हो चुकी है। दर्शकों को हंसी का डोज देना वाला यह शो इन दिनों अपने एक कंटेस्टेंट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। ये कंटेस्टेंट हैं, 28 वर्षीय कॉमेडियन जय छिनारिया, जिनकी हंसी और लोगों को हंसाने का तरीका मनोरंजन नहीं, हौसले की मिसाल भी पेश कर रहा है। जय ऐसे कॉमेडियन हैं, जिनकी हिम्मत और हौसले की दास्तां सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं जय छिनारिया की कहानी…
गुजरात के राजकोट में जन्मे जय छिनारिया छह साल की उम्र से ही लोगों को खूब मनोरंजन कर रहे हैं और अब 17 साल बाद टीवी पर भी वापसी कर चुके हैं। जय ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ में व्हीलचेयर पर बैठकर दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं। अपनी कॉमेडी से जय ने शो के जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन को भी इंप्रेस कर दिया है। जय इससे पहले ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का हिस्सा रहे थे।जय छिनारिया को बेहद कम उम्र में ही सेरेब्रल पालसी हो गया था। लेकिन इस बीमारी को उन्होंने कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और खुद दर्द झेलने के बाद भी लोगों को हंसाते रहे। गंभीर बीमारे से पीड़ित होने के बाद भी जय का जज्बा देख लोग भी हैरान हो जाते हैं। जय को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि लोगों को हंसाने वाला यह शख्स खुद कितना दर्द झेल रहा है। जय के दोनों पैरों का छह बार ऑपरेशन हो चुका है। इस दर्द और परेशानी से जय का ध्यान हटाने के लिए उनके माता-पिता ने उन्हें गुजराती की एक मिमिक्री कैसेट लाकर दी। जय को यह कैसेट काफी पसंद आई और इसका असर भी उनपर दिखने लगा। एक बार की बात है कि जब जय को देखने के लिए उनके परिवार वाले आए, तो उन्होंने पूरी कैसेट ही उन्हें सुना दी। इसके बाद पहली बार जय के पेरेंट्स उन्हें नवरात्री के मौके पर स्टेज पर लेकर गए, जिसके बाद जय ने कॉमेडी को ही अपना सब कुछ मान लिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply