बैकु΄ठपुर@आयोजित हुआ निजात नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। समानता क्रांति संगठन बैकुंठपुर द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में निजात नशा मुक्ति अभियान जो मेडिकल नशे के बिक्री व उसके उपयोग को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरे जिलेभर में चलाया जा रहा है से संगठन को जोड़ते हुए साथ ही अभियान का हिस्सा बनकर अभियान को समर्थन देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया और आयोजन में इस बात पर गहन चर्चा किया गया कि जिले के नए पुलिस कप्तान द्वारा जारी मेडिकल नशे सहित विभिन्न मादक पदार्थों की बिक्री व उसके उपयोग को प्रतिबंधित करने चलाये जा रहे अभियान निजात नशा मुक्ति अभियान से समानता क्रांति संघ जुड़ेगा वहीं इस अभियान को आगे बेहतर गति भी मिलकर देगा।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply