बिलासपुर ,05 जुलाई2022। छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के डीजी पद पर पदोन्नति के मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई 22 अगस्त को तय की गई है। माना जा रहा है कि इस दिन अंतिम बहस हो सकती है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने मुकेश गुप्ता की पदोन्नति का आदेश जारी करने के बाद उसे वापस ले लिया था। इस पर गुप्ता केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल, कैट गए थे। कैट ने उनके प्रमोशन का आदेश दे दिया था, जिसे शासन की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कैट के आदेश पर शासन के पक्ष में स्थगन दे दिया था। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी और जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू की डबल बेंच में हुई।
बता दें कि मुकेश गुप्ता 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। पिछली सुनवाई में आईपीएस गुप्ता के अधिवक्ताओं की ओर से यह आग्रह भी किया गया था उनकी सेवानिवृत्ति 30 सितंबर को है। इस पर कोर्ट ने प्रकरण की अगली सुनवाई 22 अगस्त तय की है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …