Breaking News

अम्बिकापुर@कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत गुम मोबाइल को किया गया ट्रेस

Share

अम्बिकापुर,04 जुलाई 2022(घटती-घटना)। आईजी अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रकांत गवर्ना के निर्देशन में कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्र के नागरिकों को आर्थिक क्षति से बचाने हेतु गुम मोबाइल को ट्रेस किया गया। जिसमें 30 नग गुम मोबाइल बरामद किया गया। थाना सीतापुर की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से गुम मोबाइलों को ट्रेस कर जिला जशपुर, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर व रायपुर से रिकवर किया गया। जिसे 4 जुलाई को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रकांत, थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेश नारंग के द्वारा मोबाइल धारकों को दिया गया। इस दौरान मोबाइल धारक अपना मोबाइल वापस पाकर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किये। कम्युनिटी पुलिसग के तहत अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आम नागरिकों को होने वाली अन्य परेशानियों का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक रुपेश नारंग, प्रधान आरक्षक गौटिया राम मरावी, नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक पंकज देवांगन, अलोक गुप्ता धनकेश्वर यादव, अभिषेक राठौर, अर्जुन पैकरा, लुकन साथ कुजूर दिलसुख लकड़ा, नगर सैनिक विनायक लकड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply