अम्बिकापुर@शहर के चौपाटी,देवीगंज रोड और गुदरी बाजार में चलाया गया यातायात अभियान

Share

अम्बिकापुर,04 जुलाई 2022(घटती-घटना)।. कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा अम्बिकापुर शहर के यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली के चौपाटी में यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं सड़कों को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से दुपहिया वाहनों को निधारित पार्किंग में एवं वाहनों को पीली पटटी के अन्दर रखने वाहन मालिकों एवं दुकानदारों को समझाईस दिया गया। शहर के देवीगंज रोड में अनाधिकृत साइलेंसर वाले बुलेट वाहनों पर कोतवाली पेट्रोलिंग टीम एवं यातायात पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन न चलाने समझाइस दिया गया एवं ठेला संचालकों को नो वेंडिंग जोन में ठेला न लगाने एवं दुकानदारों को दुकान के बाहर समान ना लगाने की हिदायत दी गई। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी जयराम चरमाको उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह प्रआर अजय पाण्डेय, आरक्षक इंदरिश खान, रूपेश महन्त एवं धीरज सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply