रायपुर@4 दिन,26 से अधिक स्थानो पर छापो के बाद दस्तावेज ले गई आयकर टीम,कार्रवाई खत्म

Share


रायपुर, 04 जुलाई 2022। छाीसगढ़ प्रदेश के आधा दर्जन शहरो मे 26 से अधिक स्थानो पर 4 दिनो से चल रही कार्रवाई आखिरकार खत्म हो गई। प्रदेश मे गुरुवार से शुरू हुए छापे रविवार को दोपहर बाद समाप्त हुए। आयकर विभाग के सूत्रो के अनुसार छापे के दौरान बड़े पैमाने पर बेनामी सपçा और लेन-देन की जानकारी मिलने के बाद 12 से अधिक बैक लाकर सीज किए गए है।
12 करोड़ नगद और करोड़ रुपये के गहने मिलने की जानकारी
आयकर के सूत्रो के अनुसार करीब 12 करोड़ नगद और रायपुर के एक आवासीय परिसर मे छापे की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलो द्वारा छह से सात करोड़ रुपये के गहने जत किए गए है।
एक-दो दिन मे छापे की अधिकृत जानकारी सार्वजनिक कर सकती है आयकर टीम
अफसरो के अनुसार जत दस्तावेजो की जाच के बाद एक-दो दिन मे छापे के सबध मे अधिकृत जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है। इधर आयकर विभाग ने कारोबारी और नेता सूर्यकात तिवारी और उनके एक सहयोगी का लिखित मे बयान दर्ज किया है।
अफसरो के अनुसार दोनो को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 131 के तहत पूछताछ के लिए पहले ही समन भेजा गया था। दोनो को शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट से सिविल लाइस स्थित आयकर कार्यालय ले जाकर बयान दर्ज किया गया। सूत्रो के अनुसार दोनो से सपçा और लेन-देन के सबध मे पूछताछ की गई है।
इन जगहो पर आयकर की टीम ने दी दबिश
बता दे कि आयकर विभाग की टीमो ने गुरुवार को तड़के रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, महासमुद व धमतरी मे छापे की कार्रवाई शुरू की थी। टीम ने सूर्यकात तिवारी, उनके सहयोग निखिल चद्राकर, ठेकेदार अजय नायडू ट्रासपोर्टर जोगिदर सिह सहित कुछ अन्य लोगो के आवास और कार्यालय की जाच की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply