कोरबा@प्रशासनिक टीम आने से पहले भाग निकले रेत के चोर

Share


कोरबा,03 जुलाई 2022(घटती घटना)। शहर से लगे एवं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी स्थित मोतीसागर पारा रेत घाट में प्रतिबंध के बाद भी रात के वक्त बेरियर खोलकर 8 से 10 वाहनों को उतारा गया था। स्थानीय सूत्रों से ज्ञात होने पर नव पदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि मौके पर जब तक प्रशासन की टीम पहुंच पाती, इस छापामार कार्रवाई के संबंध में रेत के चोरों के सरगना को भनक लग गई और वे मौके से वाहन सहित भाग निकले। गौरतलब है कि रेत का एक कारोबारी घाट से रेत की चोरी कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे । वैसे ठेका खत्म हो चुके इस घाट से रेत की चोरी रोकने के लिए जिला और निगम प्रशासन को ठोस एवं सख्त कदम उठाने की जरूरत है। यहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में घाट को रखना होगा वरना बेरियर तो कभी भी खोल कर रेत की चोरी सांठगांठ से करा ली जा रही है। अपेक्षित और सख्त कार्रवाई के अभाव में उस समय भी नदी से रेत निकाली जा रही है, जब एनजीटी ने पर्यावरणीय कारणों से रेत के खनन पर पाबंदी लगाई है। यह प्रतिबंध 15 जून से लागू है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply