शाहजहापुर@सिलेडर फटने से शादी वाले घर मे लगी आग

Share


दुल्हन की 2 बहनो समेत 4 महिलाओ की मौत,6 से ज्यादा झुलसे
शाहजहापुर , 03 जुलाई 2022।
शादी की खुशिया पल भर मे मातम मे बदल गई. शादी वाले घर मे खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेडर फटने से आग लग गई. इससे दुल्हन की दो बहनो समेत चार महिलाओ की मौत हो गई. हादसे मे 6 से ज्यादा लोग झुलस गए है. घायलो को इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि युवती की बारात आनी थी. शादी समारोह मे शामिल होने के लिए घर मे मेहमान जमा हुए थे. इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।
यूपी के शाहजहापुर मे शादी की खुशिया एक दिन पहले मातम मे बदल गई. शनिवार शाम विवाह वाले घर मे मडप कार्यक्रम से पूर्व खाना बनाने के दौरान गैस जलाते समय सिलेडर लीक होने से आग लग गई. आग की लपटो से अफरा-तफरी मच गई. आग से छह लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिसमे चार महिलाओ की मौत हो गई. मामला तहसील कलान क्षेत्र के विक्रमपुर गाव का है. आज रविवार लड़की की बारात आनी थी. शादी होने के चलते काफी रिस्तेदार आए थे. शनिवार शाम को घर मे खाना बन रहा था. बताते है कि खाना बनाने के दौरान सिलेडर से गैस लीक हो गई और आग लग गई. पल भर मे आग की लपटे समूचे घर मे फैल गई जिससे अफरा-तफरी मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आए, विकराल आग ने किसी को नजदीक नही फटकने दिया.
आग से लड़की शैकी उर्फ सोनाक्षी की दादी मुन्नी देवी (63), अल्हागज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाव निवासी लड़की की नानी गगा देवी (67) व कलान के मोहल्ला शातीनगर निवासी लड़की की ममेरी बहन नीलम (33) पत्नी आदेश बुरी तरह से झुलस गई. कुछ देर बाद दादी, नानी और दो ममेरी बहन की मौत हो गई. परिजनो ने बताया कि आज प्रधान गुडडी देवी की बेटी शैकी उर्फ सोनाक्षी की शादी है. जिसमे रिस्तादार आए थे. घर पर मडप के कार्यक्रम से पूर्व खाना बन रहा था. इसी दौरान सिलेडर मे आग लगने से हादसा हो गया. जिसमे चार की मौत हो गई. हादसे के बाद गाव मे मातम पसरा हुआ है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply