हैदराबाद@तेलगाना की जनता बनाना चाहती है डबल इजन की सरकारःमोदी

Share


हैदराबाद, 03 जुलाई 2022। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद मे भाजपा की विजय सकल्प सभा को सबोधित किया। उन्होने कहा कि आज भाजपा देश की आकाक्षाओ को पूरा करने मे जुटी हुई है। यह हमारी पहली प्राथमिकताओ मे शुमार है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारा मत्र है जिसके साथ भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। देश के साथ ही तेलगाना का भी विकास भाजपा की प्राथमिकता है।
प्रधानमत्री ने कहा- तेलगाना की जनता सूबे मे डबल इजन की सरकार बनाना चाहती है। राज्य मे जब डबल इजन की सरकार बनेगी तब लोगो को उनकी इच्छाओ आकाक्षाओ को पूरा करने का और ज्यादा अवसर मिलेगा। स्वच्छ भारत अभियान से तेलगाना की लाखो गरीब माताओ-बहनो-बेटियो को सम्मान का जीवन मिला है। उज्जवला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलगाना की लाखो गरीब बहनो को धुए से मुक्ति मिली है।
पीएम मोदी ने कहा- हम इस 21वी सदी मे देश के नारी शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का ईमानदार प्रयास कर रहे है। हाल ही मे आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बैको मे जमा धनराशि मे महिलाओ की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण महिलाओ के मामले मे ये आकड़े और भी ज्यादा है। मातृत्व के समय पोषण से लेकर टीकाकरण की सुविधाओ को हमने तेलगाना के गाव गाव तक पहुचाया है। इसी का परिणाम है कि आज बहनो बेटियो का स्वास्थ्य भी सुधर रहा है और उनके जीवन पर सकट भी कम हुआ है।
प्रधानमत्री ने कहा कि जो वचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओ के माध्यम से हमने विकास मे भागीदार बनाया है। यही कारण है कि गरीब, दलित, वचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओ और आकाक्षाओ दोनो की पूर्ति कर रही है। तेलगाना के गरीबो को मुफ्त राशन हो, गरीबो को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियो का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है। यही तो सबका साथ, सबका विकास है। इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है।
पीएम मोदी ने कहा- आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलगाना के स्नेह यहा इस मैदान मे ही सिमट आया है। तेलगाना के अलग अलग जिलो से आप यहा इतनी बड़ी सख्या मे आये है। आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मै आपका अभिनन्दन करता हू, तेलगाना की धरती का वदन करता हू। जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेट की उम्मीदो को नई उड़ान देता है। वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओ-अपेक्षाओ को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा- तेलगाना के लोग, पूरी दुनिया मे कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते है। तेलगाना मे कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है। तेलगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है। साल 2019 के चुनावो मे तेलगाना के लोगो ने भाजपा के पक्ष मे भारी समर्थन दिया। भाजपा ने जितना समर्थन तेलगाना मे हासिल किया उसमे निरतर बढ़ोतरी देखी जा रही है।
प्रधानमत्री मोदी ने कहा कि तेलगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओ मे से एक है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मत्र पर चलते हुए हम तेलगाना के विकास का निरतर प्रयास कर रहे है। बीते 8 वर्षो मे हमने हर भारतीय के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। देशवासियो के जीवन कैसे आसान हो, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुचे, इसके लिए हमने निरतर काम किया है।
केद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने भी हैदराबाद मे पार्टी की विजय सकल्प सभा को सबोधित किया। उन्होने कहा कि जब तेलगाना राज्य का आदोलन चलता था तब के. चद्रशेखर राव कहते थे कि हम हैदराबाद विमोचन दिन मनाएगे। बताइए भाग्यनगर वालो हैदराबाद विमोचन दिन केसीआर ने मनाया है क्या.. शाह ने कहा- केसीआर हैदराबाद विमोचन दिवस इसलिए नही मनाते क्योकि उनको ओवैसी से डर लगता है।
वही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले वक्त मे तेलगाना से केसीआर का जाना तय है। आज तेलगाना के लोग केसीआर की सरकार से त्रस्त है। तेलगाना की जनता ने तय कर लिया है कि केसीआर को घर बैठाना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। आज भाग्यनगर मे जिस तरीके से अपार जनसमूह अपने प्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमत्री जी को सुनने के लिए आतुर है, ये मुझे इस बात के लिए आश्वस्त करता है कि आने वाले समय मे तेलगाना से केसीआर का जाना तय है और भाजपा का आना निश्चित है।
इससे पहले अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को सबोधित करते हुए विपक्षी दलो को बिखरा हुआ बताया। उन्होने काग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी पार्टी ( ष्टशठ्ठद्दह्म्द्गह्यह्य ) मे लोकतत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे है लेकिन गाधी परिवार इससे भयभीत है। वह डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नही कर रहा है। शाह ने यह भी कहा कि अगले 30 से 40 साल भाजपा के होगे और भारत ‘विश्वगुरू’ बनेगा।
हैदराबाद मे जनसभा को सबोधित करते हुए केद्रीय गृह मत्री अमित शाह ( ठ्ठद्बशठ्ठ ॥शद्वद्ग रूद्बठ्ठद्बह्यह्लद्गह्म् ) ने कहा कि आज मै भाग्यनगर हैदराबाद मे खड़ा हू। पूरा देश जानता है कि अगर सरदार पटेल ना होते तो आज हैदराबाद भारत का हिस्सा न होता। इस रैली को विजय सकल्प सभा नाम दिया गया है। इसमे यूपी के मुख्यमत्री योगी आदित्य नाथ, रक्षा मत्री राजनाथ सिह, प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी, केद्रीय मत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के आला नेता मौजूद है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply