- बाकायदा कार लेकर निकलते थे,जहां बकरी देखी उठाया और फुर्र
- 07 जगहों से चुराया,04 चढ़े पुलिस के हत्थे
रामानुजगंज 03 जुलाई 2022 (घटती घटना)। जिले के थानों में बकरा-बकरी चोरी होने के 7 प्रकरण दर्ज थे। आरोपियों की पता साजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिलने पर चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पुलिस ने बाकायदा प्रोफशनली बकरा बकरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये शातिर चोर गिरोह बाकायदा कार से बकिरयां उठाकर ले जाते थे। पुलिस ने 4 बकरा चोरो को गिरफ्तार किया है, वहीं गिरोह के 3 सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि उनको भी वह जल्द ही पकड़ लेगी ।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंचल में बकरा बकरी चोरी होने की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं। इस पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया। पुलिस की कई टीमें बनाकर इन चारों की तलाशी शुरू की गई। जिले के थानों में बकरा-बकरी चोरी होने के 7 प्रकरण दर्ज थे। आरोपियों की पता साजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिलने पर चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसमें चांद मोहम्मद, गोल्डेन उर्फ असीन खान और निक्कू है। पकड़े गए आरोपियों में रामप्रसाद सिदार पिता चमरू राम, उम्र 35 वर्ष सा नकना,थाना सीतापुर, जिला सरगुंजा,बान्हू सिंह पिता बुधन सिंह, उम्र 25 वर्ष साकिन नकना थाना सीतापुर जिला सरगुजा,वाजिद खान पिता जब्बीर खान उम्र 24 वर्ष सा रायकेरा टोकोपारा याना सीतापुर जिला सरगुजा,हुस्नैन खान पिता स्व. उसमान खान उम्र 35 वर्ष साकिन बिशुनपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 कार और 5 बकरे बरामद किए हैं।
आरोपियों के विरुद्ध जिले में दर्ज प्रकरण
थाना पस्ता का 53 / 2022 धारा 379 भादवि,थाना पस्ता का अपराध क्रमांक 49/2022 धारा 379 भादवि,थाना पस्ता का अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 457,380 भादवी,थाना शंकरगढ का अपराध क्रमांक 73 / 2022 धारा 457,380 भादवि,थाना रामानुगंज का अपराध क्रमांक 200/2022 धारा 457,380 भादवि,थाना बलरामपुर का अपराध क्रमांक 112/2022 धारा 457,380 भादवि,थाना शंकरगढ का अपराध क्रमांक 29/2021 धारा 379 भादवि का मामला दर्ज था।