बिलासपुर@रेलवे ने ट्रेने कैसिल करने की लगा दी एक ही हफ्ते मे हैट्रिक

Share


बिलासपुर, 02 जुलाई 2022। रेलवे ने ट्रेने कैसिल करने के मामले मे अब हैट्रिक लगा दी है। लगभग एक ही सप्ताह मे तीन बार अलग अलग तिथियो को ट्रेन कैसिल की गई है। पहली बार 18 तो वही दूसरी बार 8 अब फिर तीसरी बार 18 ट्रेने कैसिल की गई है। ट्रेनो के कैसिल होने से परेशान यात्री आजिज आकर अब इमयरी कॉउटर पर ट्रेनो के कैसिल होने के बारे मे नही बल्कि अब पटरी पर कौन सी ट्रेन चल रही है?” ये पूछ रहे है। ट्रेनो के केसिल होने के अलावा ट्रेको पर कार्य चलने का हवाला देकर लगातार ट्रेनो के रूट परिवर्तन भी किया जा रहा है।
एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मडल के राजनादगाव-कलमना रेल खड के बीच म3 ऑटो सिग्नलिग सहित अनेक कार्यो,नान इटरलॉकिग कार्य का हवाला दे रेलवे प्रबधन ने 3 जुलाई से 6 जुलाई तक चलने वाली 18 ट्रेनो को रद्द किया है तो वही दो ट्रेनो को उनके गतव्य से पहले ही समाप्त किया है। आश्चर्य की बात यह है कि रेलवे ने एक ही ट्रेन रूट मे तीसरी बार कार्यो का हवाला देकर ट्रेने निरस्त की है।
रदद होने वाली गाडिया
(01) दिनाक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
(02) दिनाक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोदिया से छूटने वाली 08742 गोदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।
(03) दिनाक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोदिया से छूटने वाली 08743 गोदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
(04) दिनाक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोदिया मेमू रद्द रहेगी ।
(05) दिनाक 4 से 6 जुलाई 2022 तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी सख्या 12069 रायगढ़ गोदिया जनशतादी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(06) दिनाक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोदिया से छूटने वाली गाड़ी सख्या 12070 गोदिया -रायगढ़ जनशतादी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(07) दिनाक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(08) दिनाक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(09) दिनाक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(10) दिनाक 04 से 06 जुलाई, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इटरसिटी क्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(11) दिनाक 02 से 05 जुलाई, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(12) दिनाक 04 से 07 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(13) दिनाक 04 जुलाई, 2022 को सिकदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(14) दिनाक 05 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(15). दिनाक 3 जुलाई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी सख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(16) दिनाक 5 जुलाई 2022 को सूरत से छूटने वाली गाड़ी सख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(17) दिनाक 3 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी सख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(18) दिनाक 5 जुलाई 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी सख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बीच मे समाप्त होने वाली गाडिया
(1) दिनाक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी सख्या 15231 बरौनी गोदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन मे ही समाप्त कर दिया जाएगा ।
(2) दिनाक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोदिया से छूटने वाली गाड़ी सख्या 15232 गोदिया बरौनी एक्सप्रेस गोदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply