करेगी एनआईए,केद्रीय गृहमत्री अमित शाह ने दिए निर्देश
मुम्बई, 02 जून 2022। महाराष्ट्र के अमरावती मे दुकानदार की हत्या की जाच एनआईए को सौप दी गई है। सूत्रो के मुताबिक केद्रीय मत्री अमित शाह ने इस मामले मे निर्देश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि अमरावती के दुकानदार उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि उमेश की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन मे सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के विरोध मे की गई है। मामले मे छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
केमिस्ट की चलाते थे दुकान- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 54 साल के उमेश प्रहलादराव कोल्हे केमिस्ट की दुकान चलाते थे। उन्होने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन मे कुछ पोस्ट किया था। दावा है कि इसको लेकर ही 21 जून को उनकी हत्या कर दी गई। मामले मे महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने छह लोगो को गिरफ्तार किया था। इन सभी लोगो से पूछताछ चल रही है। वही एटीएस की टीम घटना के आतकी पहलू को लेकर भी जाच मे जुटी है। एटीएस अमरावती की घटना के उदयपुर कनेक्शन के तार तलाश रही है।
Check Also
नई दिल्ली,@ बेअंत हत्याकांड का मामला गर्म
Share @ बेअंत हत्याकांड के दोषी की दया याचिका संवेदनशील मामला…@ केंद्र सरकार ने सुप्रीम …