सूरजपुर @चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Share

सूरजपुर , 0२ जुलाई 2022(घटती-घटना)। ग्राम बकालो निवासी दिनेश दास महंत ने चौकी सलका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 09.01.2022 को नाईट ड्यूटी में ग्राम तारकेश्वरपुर रेलवे स्टेशन में अपना होण्डा साईन मोटर सायकल को खड़ा कर पेट्रोलिंग के लिए गया था वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल को चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। चौकी सलका की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही शिवप्रकाश निवासी करोंदी, खुटरापारा थाना उदयपुर को पकड़ा, पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका देवनाथ चौधरी, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह व गजेन्द्र सोनवानी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply