कोरबा@जिले में छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला-जुला असर

Share


उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विहिप ने जताया विरोध

कोरबा, 0२ जुलाई 2022(घटती-घटना)। राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने विरोध जताया। शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया था, जिसका जिले में मिला-जुला असर दिखा। भाजपा नेताओं के साथ विहिप के पदाधिकारी शहर की दुकानों को बंद कराने सडक़ पर उतरे। उदयपुर में हुई घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है, अब इसकी आंच जिले में भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ बंद के आव्हान पर शनिवार को विहिप के पदाधिकारी जिला भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ शहर की दुकानों को बंद कराने निकले। उनके इस विरोध का समर्थन मांगते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने एक दिन के लिए दुकान बंद कर रखने का आग्रह किया। कई व्यापारियों ने समर्थन में दुकान बंद जरूर किया। लेकिन इनके आगे बढ़ने के बाद दुकान के बंद शटर खुल गए और पहले की तरह व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई। वही बालको में भी बंद कराने निकले विहिप व भाजपा मंडल के पदाधिकारी ढ्ढ विहिप व भाजपा बालको मंडल के पदाधिकारियों ने सिविक सेंटर, भदरापारा, परसाभाठा, सेक्टर-4, हाउसिंग बोर्ड की दुकानों को बंद कराया और उदयपुर में हुई घटना के विरोध में व्यापारियों से समर्थन मांगा। निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा बालको मंडल के अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, संजय पांडेय, सत्येन्द्र दुबे, आलोक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शशि चंद्रा, घनश्याम पटेल, संपत यादव समेत अन्य ने घटना की घोर निंदा की।विहिप व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुकान बंद कराने सडक़ पर उतरे निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply