बैकुण्ठपुर@श्रद्धा महिला मंडल व सौम्य महिला समिति ने समाज कल्याण कार्यक्रम का किया आयोजन

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 01 जुलाई 2022(घटती-घटना)। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल के कुशल मार्गदर्शन में 30 जून 2022 को सौम्य महिला समिति बैकुंठपुर की अध्यक्षा संगीता कापरी के नेतृत्व में बैकुंठपुर एसईसीएल क्षेत्र के झिलमिली उपक्षेत्र में समाज कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वर्षाऋतु के आरंभ होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के पानी से जुड़ी समस्या आ जाती है और ग्रामीण जनों के लिए यह समस्या उनके लिए प्राकृतिक आपदा के रूप में आती है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के लिए सौम्य महिला समिति के द्वारा सोरगा पंचायत भवन में 30 ग्रामीण महिला पुरुषों को बारिश से बचने के लिए छतरी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को स्वल्पाहार भी कराया गया। सौम्य महिला समिति ने उपस्थित लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के विषय मे भी समझाया गया तथा मच्छर और सांप बिच्छू से सुरक्षित रहने की समझाइश भी दी गई। सौम्य महिला मंडल प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन करती रहती है और जन जागरूकता सहित समाज हित मे सक्रिय रहती है। कार्यक्रम के दौरान झूमा मंडल, मिताली मंडल, सविता मंडल, प्रतिभा सिंह,अनु श्रीनिवास, महुआ सरकार,प्रतिमा सिंह,शिप्रा राम, संध्या रामावत, मिली भट्टाचार्य, रीना विश्वकर्मा तथा पंचायत के महिला पंच सरपंच की उपस्थिति रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply