जगदलपुर@नक्सलियो ने निर्माण कार्य मे लगी 6 वाहनो को फूका,मजदूरो को दी काम बद करने धमकी

Share


जगदलपुर, 01 जुलाई 2022। छाीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले मे गुरुवार देर रात सड़क और पुल निर्माण काम मे लगे 6 वाहनो को नक्सलियो ने आग के हवाले कर दिया है। साथ ही मजदूरो को काम बद करने धमकी भी दी है। मामला जिले के नारगुडा थाना क्षेत्र का है। नक्सलियो के उत्पात के बाद अभी निर्माण काम बद है। जानकारी के अनुसार, छाीसगढ़ की सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के एक अदरूनी गाव मे पिछले कई दिनो से सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा था। नक्सलियो ने काम बद करने की चेतावनी भी दी थी।
काम बद नही हुआ तो देर रात भारी सख्या मे नक्सली मौके पर पहुच गए। निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरो और मुशी को बधक बनाया। फिर सभी से मोबाइल फोन ले लिया। वाहनो मे आग लगाने के बाद माओवादियो ने सभी का फोन लौटा दिया। फिर सभी हथियारबद माओवादी जगल की तरफ लौट गए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply