Breaking News

कोरबा@कोरबा के धर्म अस्पताल में गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा,01 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। आपसी विवाद को लेकर मारपीट में घायल एक युवक जब अपना इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो वहां उसे खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करते हुए हाथ मुक्का और झारा से बुरी तरह मारा-पीटा गया। इस घटना से अस्पताल स्टाफ सहित बीएमओ में दहशत का माहौल रहा। दहशतगर्दी के इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। घटना दिनांक 30 जून को रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (धर्म अस्पताल ) में हुए घटनाक्रम को लेकर के बीएमओ डॉ.दीपक राज ने कोतवाली में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह लगभग 7:30 बजे मुन्ना यादव, सफीक खान व अजय यादव चिकित्सालय के अंदर पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए पूरे चिकित्सालय स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार,गाली -गलौज करते हुए एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे। मैं स्वयं पहुंचकर देखा तो गालियां और अपशब्दों के साथ मारने हेतु दौड़ाने लगे। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 604/22 धारा-294,506,323,186 ,353, 34 भादवि तथा छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने काफी गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशानुसार टीआई राजीव श्रीवास्तव ने मातहतों के सहयोग से आरोपी लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ मुन्ना यादव पिता रामकुमार यादव 51 वर्ष रानी रोड पुरानी बस्ती, अजय यादव पिता लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ मुन्ना यादव 22 वर्ष, व सफीक खान पिता असलम खान 32 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक साहूकार खंडेकर, आरक्षक अरुण तिर्की, चंद्रकांत गुप्ता, संदीप टंडन, गगन जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरबा,@बालको ने विश्व गुणवत्ता सप्ताह पर चलाया जागरूकता अभियान

Share कोरबा,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने …

Leave a Reply