छतरपुर, 01 जुलाई 2022। खुले बोरवेल की वजह से लगातार बच्चे इसमे गिर कर घटना के शिकार हो रहे है जिसके बाद अब प्रशासन इस मामले मे सख्त हो गया है। कल बुधवार मध्यप्रदेश के छतरपुर मे एक पाच साल का बच्चा दीपेद्र 30 फीट गहरे बोरवेल मे गिर गया था। इस घटना के बाद हृष्ठक्रस्न और सेना की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बच्चे को 8 घटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया था।
इस मामले मे अब राज्य सरकार ने सख्ती बरतते हुए बच्चे दीपेद्र के पिता अखिलेश यादव और उसके दादा रमेश यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ख़बरो के मुताबिक¸ तोरछा रोड थाने मे उन दोनो के खिलाफ धारा 308 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ये कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि सभी को इससे सबक मिल सके और इसके बाद कोई बच्चा खुले बोरवेल का शिकार न हो जाए।
घटना के बाद गृह मत्री नरोाम मिश्रा ने बयान दिया था कि अगर कोई बोरवेल खुले पाए जाते है तो खुदाई कराने वाले सचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इस पूरी प्रक्रिया मे जो भी खर्चा होगा वो उसी से वसूल किया जाएगा।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …