धार@डॉक्टर डे पर महिला डॉक्टर गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा, प्रसव कराने के लिए मागी थी घूस

Share


धार, 01 जुलाई 2022।
डॉक्टरो को धरती का भगवान कहा जाता है। कोरोना काल मे डॉक्टर्स ने दिन-रात मरीजो की सेवा की। लेकिन इसी पेशे से जुड़े कुछ डॉक्टरो ने पेशे को बदनाम कर करे है। ताजा मामला धार जिले से आया है। सरदारपुर मे लोकायुक्त की टीम ने एक सरकारी महिला डॉक्टर को 6 हजार रिश्वत लेते हुए रगे हाथो ट्रैप किया है। एक तरफ शुक्रवार को पूरे देश मे डॉक्टर-डे मनाया जा रहा है, वही दूसरी ओर धार जिले सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र की स्त्री रोग एव प्रसूति विशेषज्ञ डाक्टर सगीता पाटीदार रिश्वत लेते हुए रगे हाथ गिरफ्तार हुई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बीमरोड निवासी महेश डामोर से डॉक्टर सगीता पाटीदार ने उनके चचेरे भाई की पत्नी की डिलीवरी और ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार की रिश्वत मागी थी। फरियादी महेश द्वारा दो हजार रुपए की रिश्वत 30 जून को दे दी थी। वही बाकी के छह हजार रुपए एक जुलाई को देना तय हुआ था। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। जिसके बाद टीम ने उसे केमिकल लगे नोट देकर भेजा। आज जैसे ही फरियादी से डॉक्टर सगीता पाटीदार ने अपने निवास पर छह हजार रुपए की रिश्वत ली। वैसे ही लोकायुक्त इदौर की टीम ने डॉक्टर को रगे हाथ पकड़ लिया।
फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।


Share

Check Also

रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब

Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …

Leave a Reply