रायपुर@डीजीपी अशोक जुनेजा ने किया दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारभ

Share


बच्चो के सरक्षण की दिशा मे पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण
रायपुर, 30 जून 2022।
राज्य के थानो मे पदस्थ विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल छाीसगढ़ पुलिस एव यूनिसेफ के सयुक्त तत्वाधान मे राज्य के थानो मे पदस्थ विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल अधिकारी तथा बाल कल्याण पुलिस अधिकारियो मे क्षमता निर्माण हेतु 02 दिवसीय कार्यशाला (30 जून एव 01 जुलाई 2022) का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक, छाीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा किया गया। कार्यशाला मे राज्य के विभिन्न जिलो से 140 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे है। जिन्हे बच्चो से सबधित कानून, कानूनो मे हुए सशोधन एव बाल हितैषी थानो का सुगमतापूर्वक सचालन के सबध मे विस्तृत प्रशिक्षण दिया जावेगा।
उद्घाटन समारोह मे उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो एव अधिकारियो को सबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक, छाीसगढ़ अशोक जुनेजा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है एव बच्चो के सरक्षण की दिशा मे पुलिस की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण है। बच्चो के सरक्षण एव विधि का उल्लघन करने वाले किशोर बच्चो को समाज की मुख्य धारा मे लाने की दिशा मे पुलिस का दायित्व महत्वपूर्ण है। इसलिए आवश्यक है कि बाल सरक्षण के क्षेत्र मे काम करने वाले पुलिस के साथ-साथ अन्य सभी पुलिसकर्मियो को भी इस दिशा मे प्रशिक्षित किया जावे। छाीसगढ़ पुलिस अधिकारियो एव यूनिसेफ ने इस दिशा मे एक सराहनीय पहल की है, जो लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, छाीसगढ़ अशोक जुनेजा एव यूनिसेफ की ओर से सी.ए.पी. विशेषज्ञ, यूनिसेफ श्याम सुधीर बदी द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम मे पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी हिमाशु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), प्रदीप गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यो/प्र.), विवेकानद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्स.ऑप.), एस.सी. द्विवेदी, पुलिस महानिरीक्षक(अअवि), डॉ. सजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक(अअवि) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यूनिसेफ की ओर से सी.ए.पी. विशेषज्ञ, यूनिसेफ श्याम सुधीर बदी, चाईल्ड प्रोटेकशन स्पेशिलिस्ट, यूनिसेफ चेतना देसाई एव चाईल्ड प्रोटेकशन अधिकारी, यूनिसेफ प्रियका सेठी एव कॉउसिल फॉर सिक्योर जस्टिस सस्था से निमिषा श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply