मुम्बई@एकनाथ शिदे महाराष्ट्र के सीएम बने,देवेद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Share


मुम्बई, 30 जून 2022।
शिवसेना नेता एकनाथ शिदे ने महाराष्ट्र के नये मुख्यमत्री के रूप मे शपथ ली। राज्यपाल भगत सिह कोश्यारी ने उन्हे पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। वही, बीजेपी नेता देवेद्र फणडवीस ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। जब वह शपथ लेने चले तो विधायको ने उनके समर्थन मे नारेबाजी की। एकनाथ शिदे ने 40 शिवसेना के विधायको के साथ कुल 50 विधायक होने का दावा किया है। वही भाजपा के 106 विधायक है। शपथ ग्रहण के मौके पर एकनाथ शिदे का परिवार भी राजभवन पहुचा।
इससे पहले जारी अपडेट के मुताबिक, चौकाने वाले घटनाक्रम के बीच भाजपा नेता देवेद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिदे महाराष्ट्र के नये मुख्यमत्री होगे। फडणवीस और शिदे की राज्यपाल भगत सिह कोश्यारी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। हालाकि, तब तक कयास लगाये जा रहे थे कि एकनाथ के नेतृत्व वाले बागी शिवसेना विधायको के समर्थन से फडणवीस तीसरी बार मुख्यमत्री पद की शपथ लेगे।
शिदे ने सवाददाताओ से कहा, ‘‘फडणवीस ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर मै खरा उतरुगा।” पूर्व मुख्यमत्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा शिदे गुट को अपना समर्थन देगी। भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा मे सबसे बड़ा दल है। उन्होने कहा, ‘‘ मै सरकार से बाहर रहूगा, हालाकि, सरकार का सुचारू रूप से सचालन सुनिश्चित करूगा जो उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद विकल्प के तौर पर सामने आयी है।” एकनाथ शिदे ने कहा कि उन्होने राज्य के विकास को ध्यान मे रखते हुए 50 विधायको के समर्थन के साथ यह निर्णय (एमवीए सरकार से बगावत) लिया और इसमे उनका कोई निजी हित नही है। उन्होने एमवीए सरकार के सचालन के तौर-तरीको पर सवाल उठाया और उन्हे मुख्यमत्री बनने का अवसर देने के लिए फडणवीस का आभार जताया।
नड्डा बोले- फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के केद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया है कि देवेद्र फडणवीस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए। इसलिए उनसे व्यक्तिगत अनुरोध किया गया है। इसके अलावा केद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि देवेद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप मे कार्यभार सभालना चाहिए।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply