छतरपुर@एक और बच्चा बोरवेल मे गिरा, एमपी के छतरपुर की घटना, रेस्क्यू के प्रयास जारी

Share


छतरपुर, 29 जून 2022।
इस जिले के नारायणपुरा-पठापुर मे 5 साल का मासूम दीपेद्र यादव बोरवेल मे गिर गया है। बताया जा रहा है कि दीपेद्र खेत मे खेलते हुए बोरवेल मे जा गिरा और 20 फीट की गहराई पर जाकर फस गया है। यहा पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद है और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है, मगर बारिश के कारण रेस्क्यू मे परेशानी आ रही है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply