बैकुण्ठपुर@राजस्व मंडल पटना के पटवारी हल्का पटना पटवारी की कलेक्टर कोरिया से हुई शिकायत

Share

  • पटवारी से परेशान पीçड़ड़ता सहित जनपद सदस्य ने कलेक्टर कोरिया से की शिकायत।
  • राशि लेकर भी ऋण पुस्तिका नहीं प्रदान करने की है शिकायत।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 28 जून 2022(घटती-घटना)। बैकुंठपुर तहसील अंतर्गत पटना राजस्व मंडल के पटना हल्का पटवारी की शिकायत कलेक्टर कोरिया से की गई है। खुद को पटवारी की कार्यप्रणाली से परेशान बताकर कलेक्टर कोरिया से कार्यवाही की मांग करते हुए ग्राम पीपरडांड निवासी चंद्रकला सिंह ने पटना हल्का पटवारी दिवाकर सिंह की लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया से करते हुए शिकायत पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा ग्राम पटना के जुनापारा में एक जमीन खरीदी गई है एवम जमीन की रजिस्ट्री साथ ही नामांतरण की सभी प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है लेकिन उन्हें पटवारी द्वारा ऋण पुस्तिका प्रदान नहीं कि जा रही है।
पीçड़ता चंद्रकला ने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि जमीन खरीदने के बाद पटवारी द्वारा उनसे 1000 रुपये केवल ऋण पुस्तिका एवम ऑनलाइन करने के नाम पर उनके पति के माध्यम से ले लिया गया है एवम जमीन की नपाई साथ ही चौहद्दी के नाम पर भी उनसे 3000 रुपए ले लिए गए हैं लेकिन उन्हें ऋण पुस्तिका प्रदान नहीं किया जा रहा है। पीçड़ता ने जमीन 2022 फरवरी में क्रय की है और आज तक वह ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी कार्यालय का चक्कर लगा रही है यह पीçड़ता की कलेक्टर कोरिया से शिकायत है वहीं पीçड़ता का यह भी कहना है कि पटवारी को फोन करने पर वह फोन पर आज देने और कल देने की बात करते हैं वहीं कार्यालय जाने पर वह मिलते भी नहीं हैं। पीçड़ता की तरफ से शिकायत में यह भी लिखा गया है कि पटवारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 का उलंघन है और इसके लिए पटवारी पर कार्यवाही करने की जरूरत है। पीçड़ता ने कलेक्टर कोरिया से शिकायत करते हुए अपने भूमि की ऋण पुस्तिका दिलाये जाने की भी मांग की है।
जनपद सदस्य ने भी की है शिकायत
बैकुंठपुर विकासखण्ड के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 की महिला सदस्य ने भी पटना हल्का पटवारी की शिकायत कलेक्टर कोरिया से लिखित रूप में की है और कार्यवाही की मांग की है। जनपद सदस्य ने कलेक्टर कोरिया को की गई शिकायत में लिखा है कि पटना पटवारी द्वारा लगातार जनता को परेशान किया जा रहा है और जमीन संबंधी कार्यों के लिए उन्हें घुमाया जा रहा है उनका काम नहीं किया जा रहा है यहाँ तक कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे समाधान तुंहर द्वार कार्यक्रमों के आवेदनों पर भी वह निराकरण नहीं करते और फोन करने पर फोन भी नहीं उठाते और न ही कार्यालय में ही उपलब्ध रहते हैं ऐसे में पटवारी पर कार्यवाही की जाए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply