राजस्थान, २8 जून 2022। उदयपुर मे नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने 10 दिन पूर्व नूपुर शर्मा के समर्थन मे फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे दो शख्स तलवार लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे है। उदयपुर मे टेलर कन्हैया लाल ने 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन मे एक पोस्ट किया था। उन्हे उसी दिन से धमकी मिलने लगी थी।
घटना उदयपुर के मालदास स्ट्रीट मे भूतमहल के पास की है। इसके बाद शहर मे तनाव का माहौल पैदा हो गया है। आक्रोशित लोगो ने बाजार बद करवा दिए है और कलेक्ट्री के पास देहलीगेट पर प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस का कहना है कि वो हर पहलू की जाच कर रहे है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमे गठित कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक यह मामला पहले भी एक बार थाने तक पहुचा और पुलिस ने दोनो के बीच समझौत भी करवा दिया था। लेकिन, हिसक प्रवृçा के आरोपी ने युवक के गले पर वार कर नृशस हत्या कर दी। आरोपी उसे कई दिनो से धमकिया भी दे रहा था। पुलिस आरोपियो को पकड़ने मे जुट गई है।
घटना के बाद सीएम गहलोत ने कहा
मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- उदयपुर मे युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हू। इस घटना मे शामिल सभी अपराधियो कठोर कार्रवाई की जाएगी एव पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मै सभी पक्षो से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हू। ऐसे जघन्य अपराध मे लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मै सभी से अपील करता हू कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करे। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज मे घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर सवाददाताओ को सबोधित करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निदा की जाए वह कम है। बहुत चिता वाली बात है कि इस प्रकार से लोगो ने इस वारदात को अजाम दिया है। यह बहुत दुखद भी है और शर्मनाक भीज् मै समझाता हू कि माहौल को ठीक करने की जरूरत भी है। पूरे देश के भीतर तनाव का खतरनाक माहौल बन गया है।
आरोपी कपड़े सिलवाने के लिए नाप देने के बहाने पहुचा और हमला कर दिया
धानमडी थाना क्षेत्र मे भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल तेली (40) दुकान पर ही काम कर रहा था, तभी दोपहर करीब ढाई बजे दो बदमाश आए। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान मे प्रवेश किया। कन्हैयालाल कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशो ने उस पर चाकू व तलवार से हमला बोल दिया। आधा दर्जन से çअधक वार किए। कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई। सवेदनशील इलाका होने के कारण बड़ी सख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया है। कई सामाजिक व राजनीतिक सगठनो ने शहर के अदर चार दिवारी व आसपास बाजार बद करवा दिए गए। पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुची। टीम ने मौके से सबूत जुटाए।
परिजनो ने कहा
परिजनो ने बताया कि कन्हैयालाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। 10 दिन पहले उसने नुपूर शर्मा के पक्ष मे सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियो से परेशान था। 6 दिनो से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नही खोली थी। उसे पुलिस को धमकिया देने वाले युवको के बारे मे नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने उसे थोड़े दिन सभलकर रहने का बोलकर गभीर नही लिया।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …