राची, 28 जून 2022। झारखड मे कुए की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से 4 मजदूरो की मौत हो गई। मामला गिरिडीह के देवरी थाना के बरवाबाद का है जहाँ कुए की सफाई करने के लिए चार मजदूर कुए मे उतरे थे। सफाई के दौरान अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया जिसके कारण चारो मजदूर घायल हो गए। इन मजदूरो को किसी तरह से कुए से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरो ने तीन मजदूरो को मृत घोषित कर दिया. इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गयी.
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद मे कुए की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इससे चार मजदूर बेहोश हो गए. बेहोश हुए मजदूरो को किसी तरह से कुए से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल मे डॉक्टरो ने तीन मजदूरो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक मजदूर बेहोश था. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गाव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर के कुए मे पानी गदा हो गया था. इसलिए कुए की सफाई करवायी जा रही थी. सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होडा डीजल मशीन लगायी गयी थी. मशीन स्टार्ट करते ही कुए की सफाई करने मे लगे मजदूर बेहोश हो गए. चारो मजदूरो के बेहोश होने के बाद इन्हे अस्पताल ले जाया गया. यहा डॉक्टरो ने तीन मजदूरो को मृत घोषित कर दिया. एक मजदूर घायल था।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …