भावनगर@गर्ल्स कॉलेज की प्रिसिपल का भाजपा प्रेम:छात्राओ को जारी किया पार्टी जॉइन करने का नोटिस

Share


भावनगर, 27 जून 2022।
एक महिला कॉलेज की प्रिसिपल ने छात्राओ को भाजपा जॉइन करने का नोटिस जारी कर दिया। फिर क्या था मामले की भनक लगते ही बवाल खड़ा हो गया. दरअसल, ये पूरा मामला गुजरात के भावनगर के गाधी गर्ल्स आर्ट्स एड कॉमर्स कॉलेज का है, जहाँ प्रिसिपल ने नोटिस जारी बवाल मचा दिया। इस नोटिस के खिलाफ काग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की बात कही है।
नोटिस मे कही गई ये बात
सभी स्टूडेट्स ये ध्यान रखे कि भाजपा के पक्ष मे पेज कमेटी के सदस्य के रूप मे रजिस्ट्रेशन के लिए सभी छात्राओ को अपना पासपोर्ट साइज का फोटो लाना होगा। भावनगर महानगरपालिका सीमा के अदर आने वाले स्टूडेट्स ही मेबर बन सकते है।
भाजपा के सदस्यता अभियान मे जुड़ने के लिए छात्राओ को कल मोबाइल फोन लाना होगा।
गाधी गर्ल्स आर्ट्स एड कॉमर्स कॉलेज के प्रिसिपल की इस नोटिस पर सिटी काग्रेस कमेटी, यूथ काग्रेस व एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की माग की है। सभवत: आज शाम तक कॉलेज की ओर से इस सबध मे कोई बयान जारी किया जा सकता है।
एक प्रतिष्ठित मीडिया मे प्रकाशित गाधी महिला कॉलेज के ट्रस्टी धीरेनभाई वैष्णव के बयान के मुताबिक, हमे इस मामले की जानकारी मिली है। हमारे कॉलेज ने हमेशा राजनीतिक दल के मामले मे तटस्थता बनाए रखी है। इसलिए इस नोटिस के मामले को गभीरता से लिया जाएगा। इस मामले के लेकर हमने कल बैठक बुलाई है। कॉलेज मे कोई भी शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, लेकिन राजनीति से प्रेरित किसी भी आयोजन की परमिशन नही है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply