बैकुण्ठपुर 27 जून 2022(घटती-घटना)। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अध्यक्ष विजय सिंह ने पटना क्षेत्र के पीपरडांड ग्राम में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सौगात देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है और उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह भी कहा है कि क्षेत्र की जनता की विगत वर्षों से यह मांग चली आ रही थी कि अन्य जगहों की तरह पटना क्षेत्र में भी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय की सुविधा क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिल सके जिससे ग्राम स्तर पर भी ग्रामीण छात्र छात्राओं को अंग्रेजी शिक्षा की सुविधा आसानी से मिल सके।
विजय सिंह ने आगे कहा कि पटना क्षेत्र अंतर्गत एक बहोत बड़े ग्रामीण क्षेत्र का अस्तित्व शामिल होता है और इस क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र बहुतायत में शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से क्षेत्र में अंग्रेजी शिक्षा को लेकर अभी भी विद्यालय की कमी थी और खासकर शासकीय अंग्रेजी विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने वाली एक भी संस्था क्षेत्र में नहीं थी जिससे क्षेत्र के ग्रामीण छात्र छात्राओं को आसानी से अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल सके। प्रदेश के मुखिया को पटना 84 क्षेत्र की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजय सिंह ने कहा कि पटना क्षेत्र की मांग थी कि क्षेत्र को शासन की आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय की सौगात मिल सके और इसको लेकर कईबार मीडिया के माध्यम से मांगे उठाई जाती आ रहीं थीं। मुख्यमंत्री ने आत्मानंद विद्यालय के पटना क्षेत्र में स्थापना को लेकर सज्ञान लिया एवम क्षेत्र के पीपरडांड ग्राम में विद्यालय की स्थापना होने जा रही है यह क्षेत्र को मुख्यमंत्री की तरफ से मिलने वाली सबसे बड़ी सौगात है। विजय सिंह ने यह भी कहा कि अब क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को भी आसानी से एवम निःशुक्ल अंग्रेजी शिक्षा से जुड़ने का अवसर मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान की जा रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रति क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार है।
आत्मानंद विद्यालय छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की एक महत्वाकांक्षी विद्यालयीन योजना है और जिसके तहत अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना की जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो सहित कम आय वर्ग अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों को भी आसानी से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल सके और वह अपने ही क्षेत्र में रहकर आसानी से अध्ययन कर सकें जो निःशुक्ल भी है। बता दें कि आत्मानंद विद्यालय की पटना क्षेत्र में स्थापना को लेकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अध्यक्ष विजय सिंह ने कई बार मांग उठाई थी और वह लगातार इसकी मांग मिडीया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया से करते आ रहे थे। अब विद्यालय स्थापना के पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री का इसको लेकर आभार व्यक्त किया है।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …