कोलकाता, 27 जून 2022। पश्चिम बगाल की मुख्यमत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से कहा है कि ‘अग्निवीरो’ के रिटायरमेट की आयु 65 साल कर देनी चाहिए। उन्होने कहा कि अगर चार साल मे ही उनकी सेवा समाप्त की जाएगी तो युवाओ का भविष्य खतरे मे पड़ जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा, ‘ये सैनिक चार साल के बाद क्या करेगे? इनके भविष्य का क्या होगा?
ममता बनर्जी ने कहा, मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना है, न कि केद्र सरकार की तरफ ऐसा करना की चार महीने ट्रेनिग देने के बाद चार साल की नौकरी दी जाए और फिर युवाओ को उन्होने कहा, ‘हम माग करते है कि (अग्निपथ योजना के तहत) सेवानिवृति की आयु सीमा बढ़ाकर 65 साल की जाए।’
इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओ को केवल चार साल के लिए सशस्त्र बलो मे भर्ती किया जाएगा। कुल भर्ती युवाओ मे से महज 25 फीसदी को 15 साल से अधिक समय तक नियमित रूप से सशस्त्र बलो मे रखा जाएगा। 2022 के लिए भर्ती की ऊपरी उम्र सीमा बढ़ाकर 23 साल की गयी है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …