नई दिल्ली@आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिक ना करवाने पर भरना पड़ सकता है दोगुना जुर्माना ! 30 जून से पहले कर ले लिंक

Share

नई दिल्ली, 26 जून 2022। अगर आपने अभी तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिक नही करवाया है। तो जल्द से जल्द लिक करवा ले क्योकि आधार को पैन से लिक कराने कि अतिम तारीख 30 जून 2022 है। दोगुने जुर्माना से बचने के लिए ये काम पहले जरूर कर ले क्योकि जून के बाद आधार-पैन को लिक करने के लिए दोगुनी पेनल्टी देनी होगी। आपको बता दे पहले सरकार ये समय सीमा कई बार बढ़ा चुकी है।
क्यो जरुरी है पैन को आधार से लिक करवाना,
अगर आप आधार के साथ पैन कार्ड लिक नही करवाएगे तो आप डीमैट खाता, म्यूचुअल फड, बैक खाता खोलने जैसे काम नही कर पाएगे, क्योकि इन सब के कामो के लिए पैन कार्ड जरुरी है। आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिक ना होने पर अगर आपका पैन कार्ड लॉक हो जायेगा तो आप किसी भी प्रकार कि सुविधा का लुफ्त नही उठा पायेगे। इसलिए जल्द से जल्द आधार को पैन कार्ड से लिक करवाए।
आधार-पैन लिक करवाने की अतिम तारीख
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिक करवाने की अतिम तारीख 30 जून 2022 है। अतिम तरीख से पहले यानी 30 जून से पहले अगर आप पैन को आधार से लिक करते है, तो आपको 500 रुपए फीस देनी होगी। वही अगर 1जुलाई या उसके बाद पैन-आधार लिक करवाते है तो आपको इसके लिए 1000 रुपये फीस देने होगे।
आधार और पैन कार्ड को ऐसे करे लिक
आयकर ई-फाइलिग पोर्टल / खोले.
उस पर रजिस्टर करे
आपका पैन आपकी यूजर आईडी होगी
यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करे.
उसके बाद विडो खुलेगी, जिसमे पैन को आधार से जोड़ा जाता है
इसके बाद नाम, जन्म तिथि और लिग जैसे डीटेल्स वहाँ पहले से मिलेगा
इसके बाद दी गई जानकारी को वेरिफाई करे.
अब अपना आधार नबर डाले और क्लिक करे.
उसके बाद आपका आधार आपके पैन से लिक


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply