श्रीनगर@आतकी शौकत अहमद के एनकाउटर पर महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल-सुरक्षा बलो ने जारी की गुनाहो की फेहरिस्त

Share


श्रीनगर, 26 जून 2022। जम्मू -कश्मीर मे आतकी गतिविधियो पर अकुश लगाने के लिए सुरक्षा बालो की ओर से कार्यवाही तेज कर दी गई है। सुरक्षा बालो ने अब तक कई आतकियो को ढेर कर उनके मनसूबे को नाकाम कर दिया है। लेकिन आतकी शौकत अहमद शेख के एनकाउटर को लेकर पीडीपी के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सवाल खड़े किए है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 जून को हुई मुठभेड़ को लेकर डिटेल रिपोर्ट शेयर की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतकवादी शौकत अहमद शेख की हत्या पर सवाल उठाए थे, जिसके कुछ घटो बाद ही यह रिपोर्ट सामने आई है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “हमने पहले ही 20 जून को मुठभेड़ का विस्तृत प्रेस नोट जारी किया है, जिसमे आतकवादी शौकत के साथ 3 विदेशी आतकी मारे गए थे। इसके अलावा, आतकवाद से सबधित गतिविधियो मे उसकी सलिप्तता भी साझा की गई थी।”
मुफ्ती ने हिरासत मे शौकत अहमद शेख की हत्या पर सवाल उठाए थे, जिसे पुलिस ने एक आतकवादी बताया और 20 जून को कुपवाड़ा मे एक मुठभेड़ मे मारा गया। उन्होने केद्र शासित प्रदेश के युवाओ से हिसा से दूर रहने की भी अपील की। मुफ्ती ने कहा, “मै युवाओ और माता-पिता से युवाओ को बदूक उठाने से रोकने की अपील करती हू। उन्हे (बलो को) आपको मारकर पैसा मिलता है। मै उनसे बदूक उठाना बद करने का अनुरोध करती हू।”
आपकी जान लेना उनके लिए फायदे की चीज’
महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है और आने वाले समय मे उसे अपने युवाओ की जरूरत पड़ेगी। उन्होने कहा, “मै रोज सुनती हू कि तीन या चार युवक मारे गये है, जिसका मतलब है कि यहा स्थानीय भर्ती बढ़ गई है। माता-पिता और बच्चो से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जान बचाए क्योकि आपकी जान लेना उनके लिए फायदे की चीज है। इसके लिए उन्हे पैसे और पदोन्नति मिलती है।
आईईडी विस्फोट के पीछे मास्टरमाइड शौकत
प्रेस नोट के अनुसार, शोपिया मे एक निजी वाहन मे आईईडी विस्फोट के पीछे आतकवादी शौकत मास्टरमाइड था, जिसमे एक सैनिक शहीद हो गया और अन्य घायल हो गया। पूछताछ मे पता चला कि वह लोलाब से शोपिया तक आतकियो और हथियारो या गोला-बारूद को लेकर आता था। कुपवाड़ा मे उसने खुद लोलाब घाटी मे सक्रिय आतकियो से जुड़ी सवेदनशील जानकारी का खुलासा किया।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply