बैकुण्ठपुर 26 जून 2022 (घटती-घटना)। नई पारी की शुरुआत के लिए प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने उदय प्रताप सिंह को और प्रदेश संगठन सह-सचिव अशोक लाल कुर्रे ने बीरेंद्र बहादुर तिवारी को तिलक लगाकर की ताजपोशी और दिया बधाई संदेश, विदाई स्वरूप शिक्षक संवर्ग का उमड़ा जन सैलाव, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को सोनहत ब्लॉक और जिला कोरिया संगठन ने श्रीफल, साल, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।
दिनांक 19 जून 22को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक के शा.उ.मा.वि.सोनहत में जिलास्तरीय कोरिया और एमसीबी का संयुक्त बैठक संपन्न हुआ। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का स्वागत/सम्मान के साथ-साथ खड़गवां, मनेंद्रगढ़, जनकपुर से आये शिक्षकों का सोनहत, बैकुंठपुर के शिक्षक साथियों के द्वारा संयुक्त रूप से विदाई स्वरूप माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन/माल्यार्पण से किया गया साथ ही विमला सोनवानी जी के द्वारा सरस्वती वंदना/स्वागत गीत से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोनहत संगठन प्रमुख सह विकास-खंड शिक्षाअधिकारी रामजूठन साहू ने स्वागत भाषण के साथ अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समीक्षा सिंह के द्वारा गीत, तथा प्रमोद पाण्डेय, स्वाति त्रिपाठी, शिवकुमार यादव, बीरेंद्र तिवारी, उदय प्रताप सिंह, अशोक लाल कुर्रे, प्रहलाद सिंह ने भी संबोधित किया। सभी ने कहां कि कोरिया, एमसीबी जिले में सभी मिलकर संगठन को मजबूत करते हुए, अपने शेष मांगों के प्रति शासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग पुरा करायेंगे। कार्यक्रम में बैकुंठपुर से-अशोक लाल कुर्रे, महेश शिवहरे, रमेश पंचम नामदेव, सुरेंद्र जायसवाल, रूपेश सिंह, योगेंद्र पटेल, प्रभात वर्मा, राजीव मंडल, संदीप शुक्ला, सोनहत से-वीरेंद्र बहादुर तिवारी, राम जूठन साहू, ईश्वर दयाल राजवाड़े, श्रीमती स्वाति त्रिपाठी, विमला सोनवानी, नवीन पांडेय, सुरेंद्र सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार सेन, प्रदीप पांडेय, राजभान साकेत, बी.पी.सिंह, मेहिलाल कुर्रे, परशुराम राजवाड़े, राजेंद्र वर्मा, मुरलीधर पटेल, राजकुमार पाल, आश्रित तिर्की, अर्जित तिर्की, मनोज कुमार कोरी, राकेश सिंह, देवदत्त सिंह, विभूति गुप्ता, हर प्रसाद राजवाड़े, ह्रदय लाल राजवाड़े, सुरेंद्र वानी, गोपी सिंह कंवर, पवन पांडेय, उमेश पटेल, प्रदीप साहू, ओम प्रकाश साहू, नरेश गुप्ता, ओमप्रकाश तिर्की, बनस लाल सीलर, भास्कर, खड़गवां से-ईश्वर दयाल साहू, प्रमोद पाण्डेय, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुशील जायसवाल, प्रदीप तिर्की, श्रीमती ममिता सिंह, मनेंद्रगढ़ से सतीश सिंह, शिव कुमार यादव ,संजय ताम्रकार, विष्णु सिंह श्याम, अभय तिवारी, गौरव त्रिपाठी, विनोद सोनी, लवकुश गुप्ता, मिथिलेश वैश्य, श्रीमती अरुणा शुक्ला, प्रेम नारायण यादव, भरत भूषण कांत, चैन सिंह, सुफल सिंह जनकपुर से उदय प्रताप सिंह, प्रहलाद सिंह, दीपक सिंह बघेल, रमेश पटेल, मनीष सिंह, संजय रवानी, राम प्रयाग पटेल, अभिषेक दुबे, सुखन्तू मौर्य, रश्मि रानी गुप्ता, समीक्षा सिंह, राजकुमारी, शहनाज अकबरी, के साथ-साथ ही कोरिया जिले के पांचों विकासखण्ड के सैकड़ों शिक्षक संवर्ग साथीं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन ईश्वर दयाल राजवाड़े जी और आभार प्रदर्शन सोनहत हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य देवदत्त सिंह के द्वारा किया गया।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …