अम्बिकापुर@स्नेक मैन सत्यम मॉनिटर लिजार्ड जीव का किया रेस्क्यू

Share

अम्बिकापुर 26 जून 2022(घटती-घटना)। स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने रविवार को शहर के पंजाब गार्डन के सामने से मॉनिटर लिजार्ड जीव का रेस्क्यू किया है। स्नेक मैन सत्यम के पास पिछले दो दिनों से मॉनिटर लिजार्ड के होने की सूचना आ रही थी। दो दिनों से मौके पर जाने के बाद और काफी खोजने के बाद भी मॉनिटर लिजार्ड का पता नहीं चल पाता था। इससे उसका रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था। इसी बीच रविवार को शहर के पंजाब गार्ड के पास मॉनिटर लिजार्ड के होने की सूचना मिली। सत्यम ने वहां पहुंच कर लगभग 1 घंटे के मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया। शहर में निकले इस नए जीव को देखने काफी लोग जमा हो गए। सत्यम द्विवेदी लगातार वन्य जीव एवं पशु दोनों के लिए कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह बेजुबान जीवों हेतु मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र का संचालन कर रहे हैं। मॉनिटर लिजार्ड गोह भी कहा जाता है। इसके शारीरिक स्वरूप छिपकली की तरह होता है। परंतु ये उससे बहुत बड़ा होता है। गोह छिपकिलियों के निकट संबंधी हैं, जो अफ्रिका, आस्ट्रेलिया, अरब और एशिया आदि देशों में पाया जाता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply