उदयपुर 26 जून 2022 (घटती-घटना)। विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम महेशपुर स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया है एक दर्जन से अधिक नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं को पुस्तकें एवं ड्रेस भी वितरित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं इनकी बेहतर शिक्षा हमारी जिम्मेदारी है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी । बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे इसका शासन के निर्देशानुसार पूरा ख्याल रखते हुए पढ़ाई का कार्य कराया जाएगा। सीएसी सुरित राजवाड़े के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहु, ग्राम पंचायत महेशपुर सरपंच कपिलदेव सिंह उप सरपंच पुरूषोत्तम सिंह एस एम सी अध्य्क्ष शिवधन राम, जय सिंह, सहदेव राम, प्राथमिक प्रधान पाठक राम मनोहर सिंह, माध्यमिक प्रधान पाठक धनीराम यादव, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती ठकुरी सिंह सुखनंदन सिंह संध्या तिरकी का योगदान सराहनीय रहा ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …