इस दिन रिलीज होगी कंगना रणौत की ‘इमरजेंसी’, अभिनेत्री ने फैंस को बताई फिल्म की कहानी

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 25 जून 2022  ‘धाकड़’ के फ्लॉप होने के बाद अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है, जिसका नाम ‘इमरजेंसी’ है। फिल्म के नाम से ही साफ है कि इस फिल्म में साल 1975 में लागू हुई इमरजेंसी की कहानी को दिखाया जाएगा। कंगना लगातार फिल्म को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर रही हैं और अब अभिनेत्री ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की कहानी भी बताई है।

कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर साल 1975 के एक अखबार का फोटो शेयर किया है, जिस पर आपातकाल की घोषणा की गई है। इस आर्टिकल के साथ कंगना रणौत ने लिखा, ‘ये दुनिया के इतिहास की सबसे नाटकीय घटना थी। आज के दिन घोषित किए गए आपातकाल का क्या कारण था और क्या इसके परिणाम हुए थे? इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थीं। इस पर बड़े स्तर पर फिल्म बननी चाहिए। अगले साल ‘इमरजेंसी’ के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ कंगना के इस पोस्ट के साफ है कि फिल्म आज यानी 25 जून के दिन ही साल 2023 में रिलीज होने वाली है।

फिल्म में निभाएंगी ये किरदार

फिल्म ‘इमरजेंसी’ दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी करेंगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कंगना किसी राजनेता की भूमिका में दिखाई देंगी। इससे पहले अभिनेत्री ने फिल्म ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता का किरदार निभाया था।

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी धाकड़

कंगना रणौत आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में कंगना ने एजेंट अग्नि का किरदार निभाया था, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखी थीं। हालांकि, मेकर्स के साथ-साथ कंगना की इस फिल्म से फैंस को भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में कुछ दिन भी नहीं टिक पाई। 


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply