Breaking News

नई दिल्ली@सीएम केजरीवाल ने किया डीसीएचएफसी मे 30 करोड़ का निवेश,कमाई हुई 100 करोड़

Share


नई दिल्ली, 25 जून 2022।
दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल ने देश की राजधानी दिल्ली के विकास के लिए डीसीएचएफसी मे 30 करोड़ रुपए के निवेश किए थे। दिल्ली सरकार द्वारा की गई इस निवेश से 100 करोड़ की हुई कमाई हुई है। दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिग फाइनेस कॉरपोरेशन से दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल मे 7.26 करोड़ रुपये कमाया है। डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने शुक्रवार को मुख्यमत्री अरविद केजरीवाल को इस लाभ का चेक सौपा।
केजरीवाल सरकार ने अब तक डीएचसीएफसी मे 30 करोड़ रुपये के निवेश का किया था। जिसके एवज मे अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है। दिल्ली सरकार ने निगम की 96.86 प्रतिशत शेयर के लिए डीसीएचएफसी मे 30.26 करोड़ रुपये का निवेश किया। अब तक, सरकार को निगम से डिवीडेड के रूप मे 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई हुई है, जो सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है। निगम द्वारा पिछले दो विाीय वर्षो से 7.26 करोड़ रुपये का डिवीडेड दिया है। सरकार को 2019-20 और 2020-21 के लिए 3.63 और 3.63 करोड़ रुपये मिला है। डीएचसीएफसी प्रत्येक निवेशक को वार्षिक आधार पर निवेश की गई राशि के 12 फीसदी पर लाभ का भुगतान करता है।
दिल्ली सहकारी आवास विा निगम दिल्ली मे आवास सहकारी समितियो को विा प्रदान करने के उद्देश्य से गठित एक शीर्ष निकाय है। दिल्ली मे विभिन्न आवास सहकारी समितिया डीसीएचएफसी के सदस्य है। यह अपने सदस्य सहकारी समितियो और व्यक्तियो को किफायती याज दरो पर आवास ऋण प्रदान करता है। अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है। निगम ने कोविड 19 महामारी के दौरान भी सहयोग दिया था और मुख्यमत्री राहत कोष मे 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी।
दिल्ली सहकारी आवास विा निगम ने मुख्यमत्री अरविद केजरीवाल को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए दिल्ली सरकार के निवेश के एवज मे डिवीडेड के रूप मे 7.26 करोड़ रुपये के चैक सौपा। चेक डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और प्रबध निदेशक आर एलिस वाज और निगम के निदेशको की मौजूदगी मे दिया गया।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply