हरिद्वार, 24 जून 2022। अगर आपकी शादी होने जा रही है और दोस्तो को बारात चलने के न्यौता देने के लिए लबी चौड़ी लिस्ट तैयार कर रखी है। दरअसल उाराखड के हरिद्वार मे कार्ड देकर शादी मे बुलाने के बावजूद बारात मे न ले जाने पर एक दोस्त ने दूल्हे राजा को 50 लाख रुपए का कानूनी नोटिस दिया। इसके साथ ही सार्वजनिक तौर पर माफी मागने को कहा है।
क्या हुआ
मामला उाराखड के हरिद्वार का है। यहा रहने वाले रवि ने अपनी शादी का कार्ड अपने मित्र चद्रशेखर को दिया। न्यौता मिलने पर चद्रशेखर शादी मे शामिल होने पहुचे लेकिन, बारात पहले निकल गई।
चद्रशेखर ने दूल्हे रवि से फोन पर बात भी की तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय कहा कि बारात लेकर जा चुका हू, अब वापस चले जाए। मौके पर खड़े बारातियो ने शादी के कार्ड बाटने वाले दोस्त चद्रशेखर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यह बात चद्रशेखर को चुभ गई और उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
