अम्बिकापुर@अग्निवीर योजना देश की आम जनता को,पूंजी-पतियों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र

Share

अम्बिकापुर,24 जून 2022(घटती-घटना)। डीवाईएफआई मोदी सरकार द्वारा जारी सेना में भर्ती के अग्नीपथ योजना को रद्द करने एवं पुरानी भर्ती प्रक्रिया को अपनाने के लिए आंदोलन के लिए एक दिवसीय धरना अंबिकापुर में दिया गया। आम सभा को नौजवान सभा छत्तीसगढ़ किसान सभा आदिवासी एकता महासभा आदी के नेताओं ने संबोधित किया। तत्पश्चात कलक्टर सरगुजा के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। आम सभा को सुरेंद्र लाल सिंह नेटी, बीडीसी कमलेश सिंह, गंगा प्रसाद यादव, बाल सिंह आण्डिल्य, नीलम सिंह आदि ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए जनवादी नौजवान सभा के संयोजक प्रदीप कुमार मानिकपुरी ने कहा कि सेना में भर्ती हेतु मोदी सरकार की अग्निपथ, अग्निवीर योजना नौजवान विरोधी देश की एकता अखंडता विरोधी जनविरोधी सेना को कमजोर करने वाली शांति विरोधी, समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी है। यह योजना देश की आम जनता को, पूंजी पतियों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र है इसलिए यह योजना तत्काल वापस लिया जाए और पुरानी भर्ती योजना लागू की जाए। सभा को संबोधित करते हुए सुरेंद्र लाल सिंह नेटी ने कहा कि यह योजना आरएसएस के हिंदू राष्ट्र की कल्पना को साकार करने के लिए देश की जनता को आपस में लड़ाने के लिए बनाई गई है। यह योजना इस उद्देश्य से बनाई गई है कि जब मोदी सरकार देश को हिंदू राष्ट्र घोसित करेंगे तब यह सेना ही पूरे हिंदुस्तान में फैल कर और विरोध करने वाले जनता का कत्लेआम करेंगे ।यह बहुत ही खतरनाक है। संविधान विरोधी योजना सरकार ने लाया है। पूरे देश में इस योजना को लेकर भारी असंतोष है नौजवान इसका विरोध कर रहे हैं। फिर भी है सरकार तानाशाही पर अड़ी है उन्होंने सरकार को आगाह किया कि वह नौजवानों से ना टकराय वरना इसके बहुत ही गंभीर परिणाम होंगे। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी रामलाल हसदा ने की इस कार्यक्रम में सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर कोरिया आदि जिलों के साथियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ किसान सभा एवं आदिवासी एकता महासभा का सहयोग मिला ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply