दतेवाड़ा, 23 जून 2022। छाीसगढ़ के दतेवाड़ा जिले मे बनाए जा रहे नए पुलिस कैप पर बीती रात नक्सलियो ने हमला कर दिया। नक्सलियो द्वारा किए गए अचानक गोलीबारी मे ष्ट्रस्न के 2 जवान समेत 2 मजदूर भी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घने जगल की ओर से आये नक्सली अपने साथ ग्रेनेड लॉन्चर भी लेकर आए थे। और कैप पर उन्होने 15 बैरल ग्रेनेड दागे भी थे। इसके साथ ही नक्सलियो ने अधाधुध फायरिग भी की थी। इस फायरिग मे ष्ट्रस्न के आरक्षक सलीम लगड़ा की पीठ पर और किशन सूर्यवशी के कान के पीछे गोली लग गई। नक्सलियो की अधाधुन गोलीबारी मे कैप के निर्माण मे कार्यरत मजदूर के पेट और चेहरे को छू कर भी गोली निकली जिससे ये दोनो बुरी तरह घायल हो गए।
सबधित मामले मे दतेवाड़ा एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि “नक्सली घने जगलो की ओर से आए थे और नक्सलियो ने हमला करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। नक्सलियो ने बैकअप पार्टी को घटनास्थल पर ना पहुचने देने की नियत से सड़क खोद रखा था। और कच्ची सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था। फिलहाल घायलो की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …