गरियाबद, 23 जून 2022। जिले से बड़ी खबर है। दर्दनाक सड़क हादसे मे दो लोग जिदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से बाइक मोड़ने के दौरान सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही बाइक मे आग लग गई।
हादसा पाडुका थाने के पास ही हुआ है। इसमे पिकअप का ड्राइवर भी घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपरछेड़ी के मदनपुर निवासी करन ध्रुव (22) अपनी दोस्त रामपुर निवासी सोहद्रा ठाकुर (19) के साथ एक शादी समारोह मे शामिल होने के लिए पाडुका गए थे।
दोनो रात को वही रुक गए। अगले दिन गुरुवार सुबह उनका तीसरा दोस्त राजिम निवासी देवनारायण यादव (23) दोनो को बाइक से लेकर पीपरछेड़ी छोड़ने के लिए आ रहा था। अभी वे पाडुका मोड़ के पास पहुचे ही थे कि सामने से आई पिकअप से उनकी भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक मे आग लग गई।
थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने बताया कि हाइवे पर पाडुका मोड़ के पास यह हादसा हुआ है। बाइक पर दो युवक व एक युवती सवार थे। बाइक रॉन्ग साइड पर चल रही थी। पाडुका मोड़ पर गलत दिशा से मुड़ते ही सामने से आ रहे मालवहक टाटा मैजिक से टकरा गई। इससे बाइक मे आग लग गई।
