इलेक्टि्रकल और हाइड्रोलिक सिस्टम जले,करोड़ो का नुकसान
भिलाई, 23 जून 2022। छाीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लाट मे बुधवार देर रात बार एड रॉड मिल मे आग लगने करोड़ो के इलेक्टि्रकल और हाइड्रोलिक सिस्टम जले गए है। जिसके के चलते यहा के सरिया उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है।
जानकारी के अनुसार प्लाट के अदर बार एड रॉड मिल मे रोज की तरह प्रोडक्शन का काम चल रहा था। रात 9 बजे के करीब यहा अचानक आग लग गई। आग को देखकर वहा काम करके कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुची। लगभग एक-डेढ़ घटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बीजीबी लाइन-2 के सेलर मे आग से हाइड्रोलिक, लुब्रिकेशन पाइप लाइन को नुकसान
बीआरएम के कार्मिको के मुताबिक बीजीबी लाइन-2 के सेलर मे शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। आग लगने से वहा के हाइड्रोलिक, लुब्रिकेशन लाइन का पाइप जल गया। इससे आग की लपटे काफी तेज हो गई। चपेट मे आने से सभी इलेक्टि्रकल इम्पिमेट जल गए। मिल के चारो तरफ धुआ फैल गया। आग से करोड़ो रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
सरिया उत्पादन ठप
आग लगने से मिल मे सरिया उत्पादन ठप हो गया है। यहा पहले 12 एमएम की सरिया का उत्पादन हो रहा था। आग की सूचना मिलते ही मौके पर बीएसपी के अधिकारी और इजीनियरिग डिपार्टमेट के लोग पहुचे। कर्मचारियो के मुताबिक आग से कट्रोल पैनल मे अगर ज्यादा नुकसान हुआ होगा तो सरिया उत्पादन काफी लबे समय तक बाधित हो सकता है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …